पीएम मोदी ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन, जापान से 68 अरब डॉलर की डील कर सबको चौंकाया
इंसानियत शर्मसार! गुजरात में युवक ने बहन से किया बलात्कार, दी जान से मारने की धमकी
नाराज गर्लफ्रेंड जैसा है पाकिस्तान का हाल, अब वाघा बॉर्डर पर जलभराव के लिए भारत को बताया दोषी
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल पहले ही हफ्ते में ट्रोल, फैंस को नहीं भाए उनके बयान
Oppo Reno 14 5G Review: मिड-बजट स्मार्टफोन में शानदार कैमरा और परफॉर्मेंस
क्यों अगस्त में जमकर बरस रहा है पानी? एक्सपर्ट ने किया क्लाइमेट चेंज का खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

शाहीन-नसीम का कहर, हसन- तलत का धमाल; Pak ने वेस्टइंडीज के जबड़े से छीनी जीत

पारी के दौरान शॉट लगाते एविन लुइस (बाएं) और हसन तलत (दाएं))

पारी के दौरान शॉट लगाते एविन लुइस (बाएं) और हसन तलत (दाएं))

Pakistan West Indies ODI Cricket Match: डेब्यू मैच खेल रहे हसन नवाज और सिर्फ अपना दूसरा वनडे खेल रहे हुसैन तलात ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान को मुश्किल हालात से निकालकर 5 विकेट से यादगार जीत दिला दी. दोनों ने नाबाद 104 रन की साझेदारी कर टीम को 281 रन का लक्ष्य 7 गेंदें शेष रहते हासिल करा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतकों की मदद से 280 रन बनाए. पारी की शुरुआत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह असरदार नहीं रहे, लेकिन मिडल ओवर में स्पिनरों ने रनगति पर ब्रेक लगा दिया. साइम अय्यूब, सलमान अली आगा और सुफियान मुकीम ने लगातार विकेट झटके और रन रेट पांच के नीचे खींच लिया.

शाहीन- नसीम ने बिगाड़ा खेल
एविन लुईस (60) और केसी कार्टी ने पावरप्ले में टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन 60 रन बनाकर लुईस साइम अय्यूब की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शाहीन शाह अफरीदी को कैच थमा बैठे. शाई होप (55) और रॉस्टन चेज (53) ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े, मगर रनगति धीमी रही.

वेस्टइंडीज के इनिंग में जैसे ही 34वें ओवर के बाद गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने मैच अपने कब्जे में ले लिया. शाहीन और नसीम ने आखिरी ओवरों में सटीक यॉर्कर डालकर वेस्टइंडीज के निचले क्रम को समेट दिया. नसीम ने तीन और शाहीन ने चार विकेट लिए, जिससे मेजबान टीम 49वें ओवर में 280 रन पर ऑलआउट हो गई.

पाकिस्तान की पारी में उतार-चढ़ाव
281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को साइम अय्यूब के रूप में जल्दी झटका लगा, जिन्हें जेयडन सील्स ने आउट किया. बाबर आजम (47) और अब्दुल्ला शफीक ने पारी को संभाला, लेकिन शफीक थोड़ी धीमी गेंद पर बोल्ड हो गए. बाबर भी अर्धशतक से तीन रन पहले गुडकेश मोती की गेंद पर आउट हुए.

मोहम्मद रिजवान (53) ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की, मगर शमार जोसेफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इस समय पाकिस्तान का स्कोर 180/5 था और टीम को 101 रन चाहिए थे, जबकि क्रीज पर नए खिलाड़ी हसन नवाज और हुसैन तलात थे.

नवाज-तलात ने बदल दिया मैच का रुख
हसन नवाज ने शुरुआत में 12 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए और उन्हें दो जीवनदान भी मिले. वहीं हुसैन तलात ने 39वें ओवर में रॉस्टन चेज़ पर दो चौके जड़े और फिर 41वें ओवर में जोसेफ के ओवर से 17 रन बटोरे, जिसमें 5 वाइड शामिल थे. इससे आवश्यक रन रेट घटकर 7 के करीब आ गई.

46वें ओवर में हसन को मोती ने आसान कैच छोड़कर वेस्टइंडीज की मुश्किल बढ़ा दी. तलात ने अगले ओवर में 15 रन ठोककर जीत का रास्ता साफ कर दिया. अंत में नवाज ने नाबाद 63 और तलात ने नाबाद 41 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और दोनों युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन का भरोसा जीत लिया.

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए विजिट करें https://bindaasboldilse.com/

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

09 Aug 2025 (Published: 06:35 IST)